फरीदाबाद, फरवरी 26 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ में दिल्ली-आगरा हाईवे को डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर का बुधवार को विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित अवधि में इस फ्लाईओवर के काम को पूरा करने का निर्देश दिया। उधर, एलिवेटिड फ्लाईओवर के दूसरे चरण का काम भी शुरू हो चुका है। विधायक पंड़ित मूलचंद शर्मा ने कहा की लगभग 215 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बड़े एलिवेटेड फ्लाईओवर से लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। शहर जाम मुक्त हो जाएगा। इसके साथ ही जेवर स्थित नोएडा अंतर राष्ट्रीय हवाई अडडे से बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन तक का सफर आसान होगा। उन्होंने कहा की यह फ्लाईओवर दिल्ली-आगरा हाइवे और डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम करेगा। विधायक शर्मा ने कहा कि वर्ष 2026 का बल्लभगढ़ विकास का म...