गुड़गांव, नवम्बर 2 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर मानेसर क्षेत्र में लंबे समय से जाम से परेशान औद्योगिक इकाइयों और आम लोगों को अब राहत की उम्मीद जगी है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हाल में फ्लाईओवर निर्माण से पहले वाहनों के सुगम आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कैपेरो मारुति के सीईओ विनोद बापना ने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण से उद्योग क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत है। मानेसर क्षेत्र देश के प्रमुख औद्योगिक हब में शामिल है। यहां मारुति, हीरो, होंडा जैसी अग्रणी कंपनियों के साथ सैकड़ों वेंडर्स कार्यरत हैं। घंटों लगने वाले जाम के कारण सप्लाई चेन प्रभावित होती है। उत्पादन में देरी से व्यापार को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस समस्या को प्राथमिक...