वाराणसी, सितम्बर 25 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी की 482 साल पुरानी लाटभैरव रामलीला पर संकट के बादल हैं। लाटभैरव से सरैयां मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण बुधवार को रास्ता बंद होने से रामलीला का मंचन अवरुद्ध हो गया। नाराज लीलाप्रेमियों और समिति कार्यकर्ताओं के साथ श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी के स्वरूपों ने भी प्रतीकात्मक विरोध किया। लीला व्यास पं. दयाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि लाटभैरव डाट पुल के पास फ्लाईओवर निर्माण के कारण बैरिकेडिंग से मार्ग रोक दिया गया है। हाल ही में मुहर्रम के जुलूस एवं बाबा लाटभैरव विवाहोत्सव के दौरान सेतु निगम ने बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोला था। आश्वासन दिया था कि रामलीला के बाद ही बैरियर लगाए जाएंगे लेकिन, विवाहोत्सव समाप्त होते ही रास्ता फिर बंद कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि 26 सितंबर को प्रस्तावित न...