देवरिया, दिसम्बर 20 -- भटनी(देवरिया), हिंदुस्तान टीम। स्थानीय नगर के बाईपास रोड स्थित पूर्वी समपार संख्या-115 स्पेशल पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य को लेकर मार्ग 20 दिसंबर से अगले आदेश तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा। निर्माण के दौरान रूट का डायवर्जन किया गया है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कार्य पालक इंजीनियर वाराणसी के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि भटनी पूर्वी समपार संख्या-115 स्पेशल पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण के कार्य के लिए रेल विभाग द्वारा रोड डायवर्जन कराने का अनुरोध किया गया है। बताया गया है कि डाइवर्जन के हिसाब से देवरिया की तरफ से आने वाली गाड़ियां नूरीगंज बाजार होकर बनकटा शिव होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी और कुछ गाड़ियां नकहनी चौराहा से भरहे चौरा होते हुए भाटपार की ओर जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...