रांची, सितम्बर 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। रातू रोड फ्लाईओवर का निर्माण करने वाली कंपनी केसीसी बिल्डकॉन से रंगदारी मांगने के आरोपी कुख्यात शूटर शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने जमानत की सुविधा प्रदान की। केसीसी बिल्डकॉन कंपनी से रंगदारी मांगने को लेकर रांची के सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसे एटीएस ने टेकओवर कर लिया था और प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी के अनुसार, शिव शर्मा ने रातू रोड फ्लाईओवर बना रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के अधिकारी को जान से मारने की नीयत से धमकी दी थी। उसने अधिकारी से सेटेलमेंट के रूप में पांच प्रतिशत राशि की मांग की थी और राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। शिव शर्मा पर रांची, रामगढ़, हजारीबाग, पलामू समेत अन्य जिलों में कई गंभीर आपराधिक मा...