बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- फ्लाईओवर गार्डर ढलाई के लिए सेंट्रिंग का काम शुरू, पहुंचा सामान नगर आयुक्त ने निर्माण स्थल का लिया जायजा 57 में से 44 स्लैब की ढलाई पूरी मशीन के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं रहने से 6 गार्डर की ऊपर ही होगी ढलाई फोटो : नगर आयुक्त फ्लाईओवर : भरावपर फ्लाईओवर का निर्माण काम का जायजा लेते नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भरावपर फ्लाईओवर पर गार्डर ढलाई के लिए सेंट्रिंग का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए सारा सामान निर्माण स्थल पर पहुंच चुका है। 57 में से 44 स्लैब की ढलाई पूरी हो चुकी है। बचे 13 में से सात की ढलाई अगले 10 दिनों में कर दी जाएगी। बचे छह स्लैब में गार्डर पूरी तरह तैयार नहीं होने से इसमें समय लग रहा है। सात पिलरों के बीच गार्डर को ऊपर चढ़ाने के लिए वहां पर मशीन के लिए पर्याप्त जगह उपल...