कुशीनगर, मई 19 -- कुशीनगर। पटहेरिया, सलेमगढ़, फाजिलनगर और हाटा के बागनाथ चौराहे पर बनने वाले ओवरब्रिज के निर्माण के लिए 20 मई को पावानगर महावीर इंटर कॉलेज के प्रांगण में शिलान्यास होगा। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा होंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को सलेमगढ़ के छावनी टोला में बैठक की। शाम पांच बजे भाजपा नेता निलय कुमार सिंह नेतृत्व में हुई बैठक में ओवरब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम की जानकारी दी गई। सबसे अपील है कि ज्यादा संख्या में शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हों। बैठक में धर्मेंद्र पांडेय, नीरज पटेल, पंकज भारती, विकास पटेल, विजय शर्मा, रितेश ठाकुर, विजय सिंह, विनोद कुमार, दीपू पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...