हापुड़, जनवरी 24 -- नगर में फ्लाईओवर के नीचे बसों के खड़े होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। सड़क की ओर बसें खड़ी होने से वाहन चालकों और राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। फ्लाईओवर के नीचे बसों के खड़े होने के चलते वाहन, आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन तथा आम नागरिक भी जाम में फंसे नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर बसों के खड़े होने से आए दिन यातायात बाधित होता है, जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बसों को हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। पुलिस ने बस चालकों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित स्थानों पर ही बसें खड़ी करें, ताकि यातायात व्यवस्था...