सहारनपुर, जुलाई 4 -- देवबंद स्टेट हाईवे स्थित बने फ्लाईओवर के नीचे अवैध रुप से पार्क किए गए वाहनों के ई-चालान कटने से वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। गुरुवार को देवबंद में मंगलौर चौकी से लेकर देवबंद बस स्टैंड तक फ्लाईओवर के नीचे अवैध रुप से पार्किंग कर अतिक्रमण किया हुआ था। पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ कांवड़ से पूर्व अभियान चलाया गया। हालांकि पहले दिन चंद वाहनों के ही ई-चालान काटे गए। वाहन चालकों को चेतावनी दी कि यदि उनके वाहन पुन: मिले तो उनका चालान कर जब्त कर लिया जाएगा। फ्लाईओवर के निचे एवं गुज्जरवाड़ा मोड पर पेट्रोल पंप के बाहर खड़े वाहन हादसों को भी दावत देते हैं। पुलिस ने सड़क को अवैध पार्किंग स्थल बनाने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...