दिल्ली, अगस्त 19 -- दिल्ली के फ्लाईओवर्स के नीचे का नजारा आगे चलकर आपको बदला-बदला दिखाई देगा। रेखा गुप्ता सरकार इसके लिए एक खास प्लान बना रही है। जल्द ही आपको इन फ्लाईओवर्स के नीचे चार्जिंग स्टेशन, हेल्थ क्लीनिक या लाइब्रेरी देखने को मिल सकते हैं। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने शहर भर में 94 फ्लाईओवर की पहचान की है, जिनके नीचे सार्वजनिक सुविधाएं विकसित की जा सकती हैं। सरकार से जुड़े अधिकारी ने कहा, "फ्लाईओवर के नीचे उपलब्ध जगह के आधार पर यह निर्णय लिया जाएगा कि किस तरह की सार्वजनिक सुविधाएं स्थापित की जाएं। हमने पहचान किए सभी फ्लाईओवर का सर्वेक्षण करने के लिए एक टेंडर जारी किया है।" योजना के अनुसार, सार्वजनिक सुविधाओं में एक प्राथमिक स्वास्थ्य क्लिनिक, इलेक्ट्रिक वाहन-चार्जिंग स्टेशन, खेलने के क्षेत्र, कार्यालय और यहां तक कि प...