फरीदाबाद, जून 29 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर बल्लभगढ़ में बने फ्लाईओवर के नीचे रेहड़ी-पटरी वालों और निजी बस चालकों की वजह से अतिक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है। इससे हाईवे की सर्विस रोड पर ट्रैफिक रेंग-रेंग रहा है। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक मिनट के रास्ते को पार करने में पांच मिनट से भी ज्यादा का वक्त लग जाता है। शहर के लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण इस अव्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। हाईवे से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि एनएचएआई प्रबंधन भारी भरकम टोल तो वसूल रहा हैं, किन्तु अव्यवस्था की ओर किसी का ध्यान नहीं है। बल्लभगढ़ में नेशनल हाईवे के नीचे बने फ्लाईओवर की स्थिति यह है कि सोहना फ्लाईओवर के सामने फ्लाईओवर के न...