गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालेसर जीरो प्वाइंट से सहजनवा तक लगे हाइटेंशन तार को बिजली निगम और ऊंचा करेगा। जिसके लिए बिजली निगम को मुख्यालय से मंजूरी भी मिल गई है। गोरखपुर से लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोक्टा से सहजनवा तक 4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनना है। जिसके निर्माण में बरहुआ बिजली घर से महराजगंज बिजलीघर को जाने वाले 220 केवी हाइटेंशन ओवरहेड तार रोड़ा बन रहा है। एनएचएआई ने बिजली निगम को हाइटेंशन तार के उच्चीकरण का प्रस्ताव भेजा था। अब इसे मंजूरी मिल गई है। इस काम में करीब तीन करोड़ की लागत आएगी, जो एनएचएआई बिजली निगम को देगा। बरहुआ से महाराजगंज बिजली घर को जाने वाले 220 केवी हाईटेंशन तार को सालासर जीरो प्वाइंट से सहजनवा करीब 4 किमी दूरी तक उच्चीकरण के लिए मुख्यालय से मंजूरी मिल गई...