फरीदाबाद, अप्रैल 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के लिए मोहना रोड वन-वे होने के कारण पूरे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं। यातायात व्यवस्था खराब होने में बाजार में लगने वाली रेहड़ी व पटरी अहम भूमिका निभा रही है। इन्हीं कारणों के चलते शहर के मुख्य बाजार सहित गलियों में अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। हैरानी की बात तो यह है कि अव्यवस्था होने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस कारण शहरवासियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एलिवेटिड के काम में तेजी लाने के लिए दो दिन पहले लोक निर्माण विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर मोहना रोड को वन-वे कर दिया। इतना ही अंबेडकर चौक से बंद लगाया गया और ट्रैफिक को तिगांव रोड की ओर मोड़ दिया गया। इस कारण काफी ट्रैफिक बाजार सहित शहर ...