बिहारशरीफ, मार्च 12 -- फ्लाईओवर के अधूरे कार्यों को जल्द करना होगा पूरा स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा फोटो: दीपक सकुनत : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन सड़क का जायजा लेते नगर निगम के एमडी दीपक कुमार मिश्रा। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से क्रियान्वित कई योजनाओं का बुधवार को एमडी (प्रबंध निदेशक) दीपक कुमार मिश्रा ने जायजा लिया। सबसे पहले रोड पैकेज थ्री के तहत सकुनत से लेकर बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन तक निर्माणाधीन सड़क का बुधवार को जायजा लिया। इस क्रम में में संवेदक को आदेश दिया गया कि रोड के फ्लैंक में पीसीसी निर्माण का कार्य इस माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण करा लें। इसके बाद बाजार समिति के निकट निर्माणाधीन आरसीसी ड्रेन परियोजना का स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीण के क्...