फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता। शहर में जाम खत्म करने के लिए फ्लाईओवर तैयार करने की योजनाओं पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है। यह काम फाइलों तक ही सीमित है। इस वजह से शहर में ट्रैफिक रेंग रहा है। यह शहर में प्रदूषण का भी कारण बन रहा है। एफएमडीए (फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथोरिटी ) ने नीलम रेलवे फ्लाईओवर से लेकर बीके चौक के जाम को खत्म करने केलिए वर्ष 2022 में एक फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। दावा किया गया था कि इस फ्लाईओवर के बनने से इस इलाके में जाम खत्म हो जाएगा। न तो इस फ्लाईओवर के लिए अब तक बजट मंजूर किया गया है न ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो सका है। इससे यहां पहले की तरह ही हर रोज ट्रैफिक बदस्तूर फंस रहा है। बारिश के मौसम में तो हालात संभाले नहीं संभलते हैं। इसी तरह एफएनजी(फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद) ...