फरीदाबाद, जून 3 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी से गुजर रहे दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर आंधी-तुफान के दौरान बड़ा हादसा हो सकता है। लापरवाह वाहन चालक फ्लाइओवर की मुंडेर पर जगह-जगह ईट पत्थर रख दे रहे हैं, जो कभी भी गिरकर सर्विस रोड पर चलने वाले आमजन को घायल कर सकता है। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के रूप में भी जाना जाता है। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे को शहर का प्रमुख मार्ग माना जाता है। इस मार्ग से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद आदि शहरों से लोग फरीदाबाद के अलावा पलवल और आगरा तक का सफर आसानी से तय करते हैं। इसके अलावा शहर से करीब किलोमीटर के दायरे में गुजर रहे हाईवे के सर्विस रोड के दोनों ओर दो हजार से अधिक छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाई, रिहायसी क्षेत्र आदि है। लिहाजा सर्विस रोड पर भी कामकाजी दिनों में वाहनों की तादाद...