धनबाद, मई 15 -- धनबाद। बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। मंगलवार से शुरू हुए मरम्मत कार्य के कारण शहर में भीषण जाम लग रहा है, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली बच्चे हो रहे हैं। बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल और सचिव लोकश अग्रवाल ने जिला प्रशासन से अपील की कि स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां दो दिन पहले ही घोषित कर दी जाए। उनका कहना है कि बच्चे तेज धूप और भीषण गर्मी में बसों और छोटी गाड़ियों में घंटों फंसे रहते हैं। इससे उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है। अधिकांश स्कूलों में शनिवार से छुट्टी होने वाली है। मौजूदा हालात को देखते हुए इसे गुरुवार से ही लागू करने की मांग की गई। चैंबर ने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...