महाराजगंज, जुलाई 3 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बनैलिया मंदिर चौराहे पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर की कार्य योजना अधिकारियों द्वारा गलत तरह से की गई है। इसकी वजह से आने वाले दिनों में दुर्घटनाओं के साथ ही कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि कस्बे के नागरिकों, बुद्धजीवियों एवं भक्तजनों के सहयोग से जल्द ही निर्णायक आंदोलन होगा। पूर्व सांसद ने कहा कि एनएचएआई द्वारा सोनौली गोरखपुर मार्ग पर मां बनैलिया मंदिर के सामने जो फ्लाईओर बनाया जा रहा है। उसके नीचे से दो बसें या दो बड़े वाहन एक साथ आवागमन नहीं कर सकते। पूर्व सांसद ने कहा कि एनएचएआई द्वारा गलत तरीके से बनाये जा रहे फ्लाईओवर का संज्ञान लेकर समाधान नहीं किया गया तो इसका दुष्परिणाम स्थानीय लोगों को आने वाले दिनों में दि...