रांची, मार्च 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। सिरम टोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल के मुख्य द्वार से फ्लाईओवर का रैंप हटाने को लेकर आदिवासी समाज का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। सरकार के विरोध में संयुक्त संगठनों के आह्वान पर हरमू बाईपास रोड में शुक्रवार को बैनर-पोस्टर लेकर लोगों ने मानव शृंखला बनाई। मानव शृंखला हरमू चौक से लेकर विधानसभा तक बनाई गई थी। इस दौरान सरना स्थल मामले में मुख्यमंत्री से अविलंब हस्तक्षेप करने की मांग की गई। मानव शृंखला में शामिल लोगों ने कहा कि एक अप्रैल को सरहुल महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं और उनकी आस्था पर ठेस पहुंचती है। इसलिए, सरहुल से पहले ब्रिज के रैंप को हटाया जाए। आदिवासी जनपरिषद के कुंदरसी मुंडा ने कहा कि यहां की सरकार सोई हुई है और सारे विधायक आदिवासियों की धार्मिक जमीन को बचाने को लेकर विध...