पीलीभीत, मई 31 -- पीलीभीत के डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह ने निर्माणाधीन आसाम चौराहा ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण कर इसके निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इसके काम को पूरा कर अक्टूबर तक हैंडओवर करें। नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियन्ता ने डीएम को बताया कि निर्माणाधीन ओवरब्रिज की कुल लागत 126.94 करोड है। ओवरब्रिज की लम्बाई 1.086 किमी है। जिसके अन्तर्गत 19 पियर का निर्माण कराया जा चुका है, फ्लाई ओवर के सभी 18 स्पान में स्थित कुल 126 गर्डर में से 111 गर्डर लॉचिग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डीएम ने मैप ले आउट के जरिए भी ओवरब्रिज की जानकारी ली गई। निर्माण गुणवत्ता की सामग्री को भी देखा। कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण बरेली को निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य कराने को कहा। बतया गया कि निर्माण कार्य 82 प्रतिशत हो चुका है।...