रांची, जून 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सिरमटोली फ्लाईओवर का नाम बाबा कार्तिक उरांव फ्लाईओवर रखने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने इस घोषणा के लिए सीएम हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया है। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि ये घोषणा झारखंड के महापुरुष का सम्मान और उनके प्रति समर्पण के भाव को प्रकट करता है। जनता को समर्पित इस फ्लाईओवर के उद्घाटन से रांचीवासियों को जाम से मुक्ति के साथ सुगम यात्रा की अनुभूति होगी। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देशभर में संतुलित विकास का संदेश देने की जरूरत है। दुनिया अतिवाद की तरफ जा रहा है और इससे हमें बचना होगा। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन और गठबंधन वाली सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट धरातल...