बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, 6 मजदूर जख्मी हरनौत रेल कोच फैक्ट्री के पास हुआ हादसा सभी जख्मी मजदूरों को रेफर किया गया पटना फोटो : हरनौत रेल-हरनौत रेल कोच फैक्ट्री के पास रविवार की शाम घटना के बाद लोगों की भीड़। हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय रेल कोच फैक्ट्री के पास रविवार की शाम निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे में आधा दर्जन मजदूर जख्मी हो गये। सभी मजदूर दरभंगा और समस्तीपुर जिले के हैं। सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो फ्लाईओवर का बीम ढलाई हो रहा था। इसी दौरान अचानक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। काम कर रहे मजदूर भी इधर-उधर गिर गये। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए कल्याण बिगहा रेफरल...