नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- ट्रेन और फ्लाइट के ट्रैवल में काफी अंतर होता है। फ्लाइट से ट्रैवल के वक्त काफी सारे नियमों की जानकारी के साथ ही सामान रखने की भी सही नॉलेज होनी चाहिए। जिससे प्लेन में बैठने के बाद आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। क्योंकि फ्लाइट में लगेज अलग से बोर्ड होता है। ऐसे में आपको अपने हैंडबैग में कुछ खास चीजों को जरूर रख लेना चाहिए। अगर आप भी बार-बार भूल जाती हैं कि हैंडबैग में कौन सी चीजें रखना जरूरी है तो ट्रैवल इंफ्लूएंसर आकांक्षा ने पूरी लिस्ट शेयर की है। जो आपके भी काम आ सकती है।ईयरबड्स प्लेन में अगर आप अनचाहे शोर-शराबे से बचना चाहती हैं तो ईयरबड्स को साथ रखें। ये आपको आराम से सोने या रिलैक्स करने में मदद करेगा।पोर्टेबल चार्जर और मिनी फोन स्टैंड फ्लाइट में बैठकर बोर होने लगती हैं तो साथ में फोल्डेबल फोन स्टैंड ...