नोएडा, जुलाई 7 -- नोएडा फेज-3 थाना पुलिस ने एक एनकाउंटर में 7 राज्यों के अलग-अलग शहरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सूट-बूट वाले चोर को गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात को हुई मुठभेड़ में आरोपी की टांग में गोली लगी है। उसके पास से 10 लाख रुपये से अधिक के चोरी के गहने बरामद हुए हैं। आरोपी वारदातों को अंजाम देने के लिए फ्लाइट से जाता और मौके की सूट-बूट पहनकर रेकी करता था। इस दौरान वह फाइव स्टार होटल में ठहरता था। बताया जाता है कि बदमाश शिवा उर्फ शिव कुमार उर्फ लखविंदर बावरिया हवाई जहाज से नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम के अलावा गोवा, जयपुर, हरिद्वार, मनाली, मसूरी और अन्य शहरों में पहुंचता और फाइव स्टार होटल में ठहरता। फिर लोगों से ठगी और चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी 7 राज्यों के अलग-अलग शहरों की पुलिस के लिए सिरदर्...