गाजीपुर, सितम्बर 29 -- बारा। गहमर के सम्भलराय पट्टी निवासी अभय कुमार सिंह के फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार गांव लौटने पर ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। अभय सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन बलवंत सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल, दिल्ली से की और फिर इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बीटेक किया। इसके बाद एयर फोर्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर फ्लाइट लेफ्टिनेंट बने। हैदराबाद और बेंगलुरु से प्रशिक्षण के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पठानकोट की 18वीं विंग में हुई है। शनिवार देर शाम जब वे गहमर स्टेशन पहुंचे, तो घरवालों और ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। स्वागत समारोह में ग्राम प्रधान बलवंत सिंह बाला समेत कई गण...