नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अमेरिका में एक भारतीय मूल के युवक ईशान शर्मा को फ्लाइट में यात्री पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना 30 जून को फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में हुई थी। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान शर्मा और कियानू इवांस नाम के यात्री के बीच हाथापाई हो रही है। दोनों एक-दूसरे के साथ मार करते नजर आते हैं, जबकि अन्य यात्री उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। इवांस के मुताबिक, ईशान ने बिना किसी उकसावे का हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि जब वह वॉशरूम से लौटे तो ईशान ने अचानक उनका गला पकड़ लिया। इवांस ने कहा, "वो एक अजीब सी डरावनी हंसी हंस रहा था। कह रहा था कि तू एक नश्वर आदमी है, अगर तूने मुझे चुनौती दी तो तेरी मौत तय है'।" इवांस ने बताया कि उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट्स को पहले ही इस बा...