नई दिल्ली, जुलाई 31 -- क्या आपने कभी फ्लाइट में सफर किया है? अगर हां, तो क्या कभी आपने अपने कपड़ों पर ध्यान दिया है। जी नहीं, पैकिंग के कपड़ों पर नहीं बल्कि आपने जो पहन रखें हैं, उन कपड़ों पर। दरअसल ये मामला स्टाइल का नहीं बल्कि आपकी सहूलियत का है। एयरपोर्ट पर जाते समय स्टाइल या आलस के मारे अगर आप कुछ भी पहनकर चले जाते हैं, तो आपको पछताना पड़ सकता है। दरअसल ऐसे कुछ खास किस्म के कपड़े और एक्सेसरीज हैं, जो फ्लाइट के वक्त आपको असहज कर सकते हैं। इसलिए फ्लाइट के सफर में इन्हें पहनने के लिए मना किया जाता है। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में, ताकि अपने अगले सफर पर आप ये गलती ना कर बैठें।ना पहनें ज्यादा टाइट जींस और कपड़े फ्लाइट में ट्रैवलिंग के दौरान आपको ज्यादा टाइट जींस और बॉडी हगिंग ड्रेसेज पहनना अवॉइड करना चाहिए। लंबे समय तक ऐसे कपड़ों में आप...