नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- लोगों को घूमने का खूब शौक होता है और देश-विदेश घूमने के लिए लोग फ्लाइट का सफर तय करते हैं। फ्लाइट में बैठने के अपने कई कायदे-कानून हैं, जो हर व्यक्ति को पता होने चाहिए। एयरपोर्ट पर घुसने के बाद और फ्लाइट में बैठने से पहले हाई सेक्योरिटी से गुजरना पड़ता है। इस दौरान आपके लगेज या बैग की अच्छे से तलाशी ली जाती है। कुछ भी संदिग्ध या अजीब पाए जाने पर एयरपोर्ट स्टाफ फौरन यात्री को रोक देता है। ऐसे में फिर आपकी फ्लाइट मिस भी हो सकती है लेकिन बिना चेकिंग किए जाने नहीं दिया जाता। फ्लाइट की सेफ्टी को देखते हुए कई ऐसे नियम-कानून बने हुए हैं, जिन्हें फॉलो न करने पर आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें अगर आप गलती से बैग में रख लेते हैं, तो चेकिंग के दौरान आपको रोका जा सकता है। 1- नुकीली चीजें- कई लोग पॉक...