शामली, दिसम्बर 9 -- छह दिनों से इंडिगो की मनमानी के चलते रद्द हो रही फ्लाइटस से परेशान होने वाले यात्रियों में शामली के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इनमें हनीमून मनाने गोवा गए नवदंपति रजत बालियान और आचल को वापसी के दौरान रात एयरपोर्ट पर ही गुजरानी पड़ी। रात में फ्लाइट कैंसिल होने के कारण उन्हें मंगलवार में दोपहर डेढ़ बजे की फ्लाइट मिली। इसी तरह से हनुमान धाम के प्रधान सलिल द्विवेदी एवं उनके परिवार को भी फ्लाइट स्थगित होने से रात स्टेशन पर ही गुजरानी पड़ी। इसमें खाने आदि को भी परेशानियां झेलनी पड़ी। रात बार इंतजार करते हुए उनकी हालत भी बिगड़ गयी और बुखार चढ़ गया। उस्मानपुर गांव निवासी आचल की शादी साहटू नंगला निवासी रजत बालियान से 24 नवंबर में हुई थी। आचल के भाई के आशीष ने बताया कि तीन दिसंबर को उन्होंने हनीमून के लिए गोवा ...