मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इंडियन एयरफोर्स (आईएफए) की ओर से एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए 10 नवंबर 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीई और बीटेक पास युवा एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट www.afcat.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2025 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन-टेक्निकल) में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। बताया जाता है कि फ्लाइंग ब्रांच में आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। 12वीं में गणित और भौतिकी का विषय हो। इसी के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ बीई और बीटेक और टेक्नोलॉजी की डिग्री हो। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच के लिए 12वीं ...