गुमला, अप्रैल 13 -- गुमला, संवाददाता। शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित गेट टू गेदर सीजन-5 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को तीन मुकाबले खेले गए। सभी मैचों में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।पहला मुकाबले फ्लाइंग फलकॉन्स बनाम सरंगो सुपर स्टार्स के बीच हुआ। फ्लाइंग फलकॉन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाए। कमल ने शानदार 60 रन और सचिन ने तूफानी 58 रनों की पारी खेली। जवाब में सरंगो सुपर स्टार्स की टीम नौ विकेट पर मात्र 55 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अभिषेक ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। इस मुकाबले में फ्लाइंग फलकॉन्स ने 90 रनों से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला मॉर्निंग स्टार्स बनाम पावर हिटर्स के बीच खेला गया। मॉर्निंग स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 95 र...