कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर, संवाददाता। सरेराह फ्लाइंग किस का इशारा कर छात्राओं व महिलाओं से छेड़खानी कर रहे दो शोहदों को एंटी रोमियो टीम ने गिरफ्तार कर लिया। महिला दरोगा ने फीलखाना थाने में शिकायत कर मुकदमा कराया है। महिला दरोगा सोनम यादव की तहरीर के मुताबिक, सोमवार को वह फूलबाग में एंटी रोमियो ड्यूटी कर रही थीं। तभी कराची खाना से एलआईसी के बीच शोहदे द्वारा अश्लील कमेंट कर छेड़खानी की शिकायत मिली। वहां पहुंचने पर देखा कि दो शोहदे आने-जाने वाली छात्राओं व महिलाओं से अश्लील कमेंट कर फ्लाइंग किस का इशारा कर रहे थे। उन्हें दबोच लिया, पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम मो़ अनस मलिक व मो़ अयान बताए। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला दरोगा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...