कार्यालय संवाददाता, अगस्त 25 -- यूपी के आगरा में मॉल रोड स्थित फूल सैयद चौराहा के पास रविवार रात कार सवार युवकों ने कुछ युवतियों पर फ्लाइंग किस की। इसके बाद वहां बवाल हो गया। परिजनों और अन्य लोगों ने कार को रुकवाकर युवकों को पकड़ कर धुना। रोड जाम हो गया। सीमा विवाद में उलझी पुलिस देरी से पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले गई। पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी। घटना रात करीब 11 बजे की है। राहगीरों ने बताया कि कुछ युवतियां सड़क किनारे बैठी थीं। इसी दौरान सफेद रंग की कार में सवार होकर वहां से गुजर रहे युवकों ने उन्हें देख फब्तियां कसीं। विरोध करने पर फ्लाइंग किस की। युवतियों ने पास में ही खड़े परिजनों को पूरा वाकया बताया। इसके बाद कार सवारों का पीछा किया गया। कुछ दूर जाने पर कार को रोक लिया गया। युवकों को नीचे उतारने के साथ मारपीट की गई। द...