बिजनौर, जून 16 -- नजीबाबाद। पूर्व वायुसैनिक यशवंत सिंह राजपूत के पुत्र धनंजय राजपूत ने वायुसेना मे फ्लाइंग ऑफिसर पद की शपथ ली। इस सुखद क्षण में धनंजय के पूरे परिवार से गर्व महसूस किया। नजीबाबाद साहनपुर के बैंक मे कार्यरत ग्राम रहमापुर निवासी पूर्व वायुसैनिक यशवंत सिंह राजपूत के पुत्र धनंजय राजपूत ने वायुसेना मे फ्लाइंग ऑफिसर पद पर कमीशन हांसिल करके अपने परिवार, समाज व गांव का नाम रोशन किया है। धनंजय राजपूत ने जून 2024 से तेलंगाना के डुंडीगल मे भारतीय वायुसेना ऐकेडमी मे ट्रेनिंग प्राप्त की। 14 जून 2025 को भारतीय वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने पासिंग आउट परेड की सलामी लेते हुए नवनियुक्त अधिकारियों से आह्वान किया कि आने वाले समय मे उन्हे भारतीय वायुसेना को और ज्यादा मजबूत बनाना है। साथ ही परिवार व वायुसेना मे अपने कर्तव्यों...