चाईबासा, जून 9 -- गुवा । यंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में किरीबुरु मैदान में आयोजित फ्लड लाइट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता काफी रोमांचक भरा रहा। फाइनल मुकाबले में थर्ड अम्पायर टीम ने एज हंटर्स को एकतरफा अंदाज़ में 74 रनों से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।फाइनल मुकाबले में थर्ड अम्पायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 129 रन बनाया। जिसमें टीम के स्टार खिलाड़ी वाहिद ने 24 गेंदों में 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेली और गेंदबाज़ी में भी एक विकेट चटकाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एज हंटर्स की टीम ने मात्र 7.5 ओवर में 55 रन ही बना पाई। थर्ड अम्पायर की शानदार गेंदबाज़ी के सामने एज हंटर्स की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई। इस प्रतियोगिता का मैन ऑफ द सीरीज़ और बेस्ट बैट्समैन का खिताब ...