पीलीभीत, जून 26 -- पीलीभीत। पिछली बार बारिश और उससे प्रभावित होने वाले रेल संचालन से सबक लेकर इस बार रेलवे ने पीलीभीत में फ्लड रिजर्व प्लान बनाया है। इसके अंतर्गत काठगोदाम और टनकपुर से बडे बड़े बोल्डर्स को मंगा लिया गया है। इसे स्टोर के रूप में रिजर्व किया गया है। ताकि कहीं कोई असुविधा जैसी पेश आने पर आवश्यक कदम उठाए जा सकें। पिछल साल जुलाई और अगस्त में हुई मानसूनी बारिश के बाद लखनऊ रूट पर शाहगढ़ के पास और बरेली रेल रूटप पर ललौरीखेडा के पास रेलवे संचालन बैठ गया था। यहां रेल बेड पानी की धार में बह गया था और रेलवे की पटरी हवा में झूल गई थी। कई दिनों तक रेलवे संचालन न केवल प्रभावित रहा बल्कि रेलवे राजस्व पर भी असर पड़ा था। अबकी बार इससे सबक लिया गया है। सहायक मंडलीय इंजीनियर सुरेंद्र कुमार समेत रेलवे अभियंताओं को संपर्क में लेकर रेलवे के मंड...