भागलपुर, जून 18 -- फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ईं. गोपाल चरण मिश्रा ने मंगलवार की दोपहर को इस्माईलपुर-बिंद तटबंध पर स्पर संख्या सात और आठ के 142 मीटर में हुए टूटान पर जल संसाधन विभाग द्वारा 38 करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद कार्यपालक अभियंता से कहा कि मानसूनी वर्षा शुरु हो चुकी है। अतएव बचे हुए कार्यों को युद्धस्तर पर करवाकर तत्काल पूरा कराए। उन्होंने स्पर संख्या सात के डाउन स्ट्रीम में मछली आढ़त के निकट पूर्व में कराए गए कामों के लगातार क्षरण होने की जानकारी मिलने पर नदी की गहराई की जांच कर तत्काल फ्लड फाइटिंग के तहत एनसी में बालू भरी बोरियां डालकर रि-स्टोरेशन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता ईं. संजीव शैलेश, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के का...