नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) कंपनी के साथ-साथ देश की भी फास्टेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। अब मारुति फ्रोंक्स शोरूम्स के अलावा CSD यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट में देश के जवानों के लिए भी उपलब्ध हो गई है। ऐसे में देश के जवानों और पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए फ्रोंक्स लाखों रुपये सस्ती हो गई है। बता दें कि CSD से कार खरीदने पर नॉर्मल शोरूम्स की तुलना में टैक्स के लाखों रुपये की बचत होती है।14 पर्सेंट ही जीएसटी लगती है दरअसल, CSD से कार खरीदने पर आमतौर पर लगने वाले 28 पर्सेंट की जगर 14 पर्सेंट ही जीएसटी देनी होती है। ऐसे में देश के जवानों के लाखों रुपये बच जाते हैं। Cars24 के अनुसार, अगर मारुति फ्रोंक्स की बात करें तो वैरिएंट वाइज इसपर 61 हजार से लेकर 75 हजार रुपये तक टैक्स की बचत हो सकती है। आइए...