नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- मारुति सुजुकी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वॉल्यूम गेम खेलने में उसका कोई मुकाबला नहीं है। जिस तरह कंपनी ने पहले बलेनो-फ्रोंक्स (Baleno-Fronx) की जोड़ी के जरिए हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV स्पेस में बड़ी सफलता हासिल की थी, वही रणनीति अब विक्टोरिस (Victoris) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के साथ मिड-साइज SUV सेगमेंट में दोहराई जा रही है। पिछला महीना मारुति के लिए SUV सेगमेंट में खास रहा, जहां उसके चार मॉडल फ्रोंक्स (Fronx), ब्रेजा (Brezza), विक्टोरिस (Victoris) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) टॉप-10 सेलिंग SUVs की लिस्ट में शामिल रहे। भले ही इनमें से कोई भी मॉडल टॉप-4 में जगह नहीं बना पाया, लेकिन कुल आंकड़े साफ दिखाते हैं कि मारुति की असली ताकत लगातार मिलने वाला वॉल्यूम है। यह भी पढ़ें- महाबचत! अर्टिगा से भी प्रीम...