नई दिल्ली, मार्च 6 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने मार्च 2025 में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बदलाव किया है। इस लिस्ट में अर्बन क्रूजर टैसर भी शामिल है। कंपनी ने अपनी इस छोटी SUV की कीमत में 5,500 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें S AMT और S+ AMT वैरिएंट पर लागू है। बाकी सभी वैरिएंट 500 रुपए तक महंगे हुए हैं। अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमतें 7.74 लाख रुपए से 13.04 लाख रुपए हो गई हैं। टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर चार वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसमें E, S, G और V शामिल हैं। वहीं, इसमें 8 कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। कंपनी ने इसका लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया था।अर्बन क्रूजर टैसर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टोयोटा टैसर को मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका डायमेंशन फ्रोंक्स के जैसा ही है, लेकिन एक खास नए लुक के लिए इसमें न...