नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- भारत का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट अब पहले से कहीं ज्यादा गर्म है। टाटा, मारुति, हुंडई, किआ और अब स्कोडा जैसी कंपनियां इस मार्केट में अपना दम दिखा रही हैं। अक्टूबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट बताती है कि त्योहारी सीजन में SUV की डिमांड अपने चरम पर रही। इस बार फिर टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने बाजी मारी और नंबर-1 पोजिशन पर कब्जा जमाए रखा। लेकिन, उसके पीछे भी मुकाबला जबरदस्त था। मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx), पंच (Punch), ब्रेजा (Brezza), वेन्यू (Venue), एक्सटर (Exter) और नए खिलाड़ी स्कोडा कायलाक (Skoda Kylaq) और टोयोटा टेजर (Toyota Taisor) तक ने अपना जलवा दिखाया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई वेन्यू के 10 ऐसे पैसा वसूल फीचर्स, जो मारुति ब्रेजा में भी नहीं मिलते1- टाटा नेक्सन की बिक्री 22,083 यूनि...