नई दिल्ली, अगस्त 13 -- जुलाई 2025 में भारत के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस बार मारुति सुजुकी ब्रेजा ने टॉप पोजिशन हासिल की, जबकि उसके पीछे फ्रोंक्स और टाटा नेक्सन ने अपनी पकड़ बनाए रखी। आइए नीचे दिए गए चार्ट में जुलाई 2025 की टॉप-10 कॉम्पैक्ट SUV की बिक्री रिपोर्ट देखते हैं और जानते हैं कि पिछले महीने किसकी कितनी यूनिट सेल हुई। यह भी पढ़ें- SUV बाजार में इस कंपनी की तूफानी रफ्तार, मारुति को पछाड़ने से बस एक कदम दूरबिक्री के ट्रेंड से 3 बड़े पॉइंट मारुति की डबल धमालजुलाई 2025 में मारुति ने डबल धमाल मचाया है। कंपनी की ब्रेजा और फ्रोंक्स दोनों टॉप-2 में पहुंच गई है। मार्केट में इसकी मजबूत पकड़ है।टाटा का दबदबा बरकरार इस लिस्ट में टाटा का दबदबा बरकरार है। इस लिस्ट में नेक्सन और पंच दोनों टॉप-5 में हैं, लेकिन इस ...