नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- हुंडई क्रेटा का जादू ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) एक बार फिर बीते महीने यानी मार्च, 2025 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई क्रेटा को बीते महीने कुल 18,059 नए ग्राहक मिले। जबकि मारुति फ्रोंक्स फरवरी, 2025 में देश की बेस्ट-सेलिंग कार रही थी। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा की बिक्री, फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी रही हुंडई क्रेटा की बिक्री दूसरी ओर हुंडई क्रेटा FY 2024-25 की भी तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। बता दें कि हुंडई क्रेटा ने मारुति सुजुकी वैगनआर और टाटा पंच के बाद कुल 1,94,871 यूनिट एसयूवी बिक्री करके तीसरा पोजीशन हासिल किया। इस दौरान हुं...