नई दिल्ली, फरवरी 13 -- देश के अंदर सब फोर-मीटर SUV सेगमेंट में टाटा पंच का एक-तरफा दबदबा कायम है। पिछले महीने यानी जनवरी 2025 में इस सेगमेंट में एक बार फिर ये SUV सबसे ऊपर रही। पंच ने अपनी ही कंपनी की टाटा नेक्सन के साथ मारुति फ्रोंक्स, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू को भी पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में 16 हजार यूनिट को पार करने वाली पंच अकेली कार रही। वहीं, 10 हजार यूनिट को पार करने वाली लिस्ट में 4 अन्य मॉडल भी शामिल रहे। इस लिस्ट में रेनो काइगर और मारुति जिम्नी सबसे कम बिकने वाली कार रहीं। चलिए आपको इसकी सेल्स पर नजर डालते हैं। सब फोर-मीटर SUV सेगमेंट की जनवरी 2025 सेल्स की बात करें तो टाटा पंच/ईवी की 16,231 यूनिट, टाटा नेक्सन/ईवी की 15,397 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 15,192 यूनिट, मारुति ब्रेजा की 14,747 यूनिट, हुंडई वेन्यू की 11,106 यूनिट...