मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में ऑनलाइन ठगी का नया तरीका सामने आया है। इसमें शातिर एक फ्रॉड यूपीआई एप का इस्तेमाल कर लोगों को झांसा दे रहे हैं। यह एप असली यूपीआई जैसा दिखता है और पेमेंट होने का फर्जी स्क्रीनशॉट तैयार कर देता है। बीते पखवाड़े में ऐसे आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं। उसके बाद पुलिस सतर्क हो गई है। अलग-अलग इलाकों से ऐसे मामले आए हैं। ठगों ने दुकानदारों और छोटे व्यापारियों को अपना निशाना बनाया है। धोखेबाज पहले सामान खरीदते हैं। फिर मोबाइल पर पेमेंट करने का नाटक करते हुए नकली एप से पेमेंट सक्सेसफुल का स्क्रीन दिखा देते हैं। असली एप जैसा इंटरफेस देखकर लोग विश्वास कर लेते हैं और ठग मौके से भाग निकलते हैं। बाद में पीड़ित जब खाते की जांच करते हैं तो उन्हें पता चलता है कि पेमेंट आया ही नहीं। ...