मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में गुरुवार को साइबर सुरक्षा पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिटी डीएसपी विश्वजीत दयाल, साइबर सेल की डीएसपी सीमा देवी, डीएसपी टाउन-टू विनीता सिन्हा और साइबर लॉयर अनिकेत पीयूष थे। अनियेत पीयूष ने प्रेजेंटेशन के जरिए छात्रों और शिक्षकों को विभिन्न साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी एवं उनसे बचने के उपाय बताये। उन्होंने कहा कि किसी भी फ्रॉड कॉल आने पर साइबर सेल को तुरंत सूचित करें। डीएसपी साइबर सेल सीमा देवी ने बताया कि अगर समय पर साइबर सेल को सूचना मिल जायेगी तो आपके पैसे भी वापस आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कई लोगों के पैसे वापस हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज साइबर अपराध में कई छात्र भी जुड़कर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि...