छपरा, मई 31 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के आईडीबीआई शाखा के पदाधिकारी व कर्मियों ने शनिवार को बैंक की 15 वीं वर्षगांठ मनायी। सबसे पहले लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। काफी संख्या में ग्राहक वर्षगांठ में शामिल थे। मौके पर ग्राहकों ने बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवा पर प्रसन्नता जताया । उपमहाप्रबंधक सह शाखा प्रबंधक विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे व्यवसाय के लिए ग्राहक सर्वोपरि हैं।उनको बेहतर सेवा उपलब्ध कराना कर्मियों का सबसे बड़ा कत्र्तव्य है। प्रभात कुमार ने कहा कि बैंक को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नए-नए तरीके अपनाये जाएंगे। ग्राहक -बैंक के कर्मी और पदाधिकारीयों की दूरी भी कम करने की बात कही। फ्रॉड के तरीकों से बचने के लिए ग्राहकों को विस्तार से बताया गया। मौके पर क्षेत्रीय सेल्स प्रबंधक मस्जिद खान, राजीव आनंद, आदि...