पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर नताशा गोयल ने एसएसबी कार्यालय में साइबर जागरूकता वैठक का आयोजन किया। बैठक मे सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी व कर्मचारी को साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए अपनायी जाने वाले सावधानियों को बताया। इसके अलावाब ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी कॉल, ओटीपी लिंक फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी एवं सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों के संबंध में सतर्क रहने को कहा। साइबर धोखाधड़ी अथवा संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर गृह मंत्रालय की साइबर हेल्पलाइन 1930, साइबर अपराध पंजीकरण को वेबसाइट तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी जनपदीय साइबर हेल्पलाइन 7830182626 पर तत्काल सूचना सांझा करने को भी अवगत कराया गया। ऑनलाइन ठगी से बचने को महत्वपूर्ण सावधानियाँ बताई गईं। बताया गया अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, किसी को ओटीपी/पिन/पासवर्...