नई दिल्ली, जनवरी 23 -- बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाने की पुलिस ने तिलक मैदान रोड स्थित आवास से जदयू नेता कुमारेश्वर सहाय को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ भगवानपुर थाने में दूसरे की जमीन बेचकर 19.95 लाख रुपये की ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज है। गिरफ्तारी को लेकर भगवानपुर थाने की पुलिस ने नगर थाने में एक प्रपत्र व वारंट की प्रति सौंपी है। भूमि विवाद निपटारे की मंत्री विजय कुमार सिन्हा के अभियान के बीच सत्ताधारी जदयू के नेता की गिरफ्तारी की काफी चर्चा हो रही है। अपर थानेदार रविकांत दूबे ने बताया कि कुमारेश्वर को भगवानपुर थाने की पुलिस ले गई। मुजफ्फरपुर जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने बताया कि कुमारेश्वर जिला के प्रवक्ता रहे और वर्तमान में पार्टी के सदस्य हैं। वे 2020 में मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं।आवास से गिर...