देहरादून, जनवरी 31 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने तपोवन रोड स्थित फ्रैंड्स कॉलोनी में बड़े ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। यहां गैस गोदाम होने से ट्रकों की आवाजाही हो रही थी। इससे संकरे मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। कलेक्ट्रेट में पिछले दिनों हुई जनसुनवाई में स्थानीय निवासी विक्रम नेगी, अवधेश शर्मा समेत अन्य ने जिलाधिकारी के सामने गैस के बड़े ट्रकों से कॉलोनी को हो रही समस्या से अवगत कराया था। जिलाधिकारी ने इस मामले में उप जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में कहा गया कि सहकारी बाजार गैस सेवा का गोदाम कॉलोनी में है। जहां गोदाम है, वहां अब घनी आबादी है। साथ ही गोदाम तक जाने वाला मार्ग भी संकरा है। इससे न सिर्फ जाम लगता है, बल्कि बड़े ट्रकों से मकानों की बाउंड्री को भी नुकसान पहुंच रहा है। संयुक्त ज...